scorecardresearch

Exercise Topchi: एक्सरसाइज तोपची में दिखा मेड इन इंडिया हथियारों का दम, देखें तस्वीरें

भारतीय सेना ने महाराष्ट्र के नासिक में मौजूद देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज में सालाना युद्धाभ्यास किया. तोपची नाम की इस एक्सरसाइज में इस बार K-9 वज्र, धनुष, इंडियन फील्ड गन, लाइट फील्ड गन और पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर्स जैसे हथियारों की ताकत को परखा गया. यानी इस बार इस आर्मी एक्सरसाइज में स्वदेशी हथियारों की क्षमता को परखा गया. ये मेगा अभ्यास लेफ्टिनेंट जनरल एस हरिमोहन अय्यर, अति विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट स्कूल ऑफ आर्टिलरी और कर्नल कमांडेंट रेजिमेंट ऑफ आर्टिलरी के नेतृत्व में किया गया.

Indian Army showcased firepower of indigenously manufactured weapons in 'Exercise Topchi' in Maharashtra.