अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात मकर संक्रांति पर होने वाले पवित्र स्नान की.. मकर संक्रांति का पावन पर्व आज देशभर में पूरे उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ आस्था की डुबकी लगाई गई...सूर्य के मकर राशि में प्रवेश करने के इस शुभ अवसर पर, पवित्र नदियों में स्नान कर दान-पुण्य करने की सदियों पुरानी परंपरा है। संगम की रेती पर माघ मेले में लाखों श्रद्धालुओं और साधुओं ने पवित्र स्नान किया, तो धर्मनगरी हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भी भक्तों का हुजूम देखने को मिला...