प्रयागराज माघ मेले के तीसरे मुख्य स्नान पर्व 'मौनी अमावस्या' के अवसर पर त्रिवेणी संगम तट पर करोड़ों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. प्रशासन द्वारा संगम पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस विशेष बुलेटिन में अखाड़ों के साधु-संतों, नागा साधुओं और किन्नर अखाड़े की भागीदारी के साथ एक हठयोगी की 3752 किमी की कठिन परिक्रमा का विवरण दिया गया है. इसके अतिरिक्त, कश्मीर में निर्माणाधीन 13 किलोमीटर लंबी रणनीतिक जोजिला सुरंग की प्रगति पर रिपोर्ट शामिल है, जिसका 90% कार्य पूर्ण हो चुका है. यह सुरंग श्रीनगर और लेह के बीच साल भर संपर्क सुनिश्चित करेगी. बुलेटिन में दिल्ली के विश्व पुस्तक मेले की रौनक, देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में उमड़ी भीड़, मोढेरा सूर्य मंदिर का उत्तरार्ध महोत्सव और मंगलुरु का इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल भी प्रमुखता से दिखाए गए हैं. अंत में सोनमर्ग में हुई एक कार दुर्घटना का वीडियो साझा किया गया है, जिसमें चालक की जान चमत्कारिक रूप से बच गई.