scorecardresearch

Monkeypox: ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी है मंकीपॉक्स ? जानिए क्या होता है इसका मतलब

मंकीपॉक्स ने भारत समेत 80 देशों में दस्तक दे दी है. इस संकट से जूझ रहे देशों में संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हजार के करीब हो गई है. फिर भी ये माना जा रहा कि मंकीपॉक्स से जुड़ा संक्रमण हवा में नहीं फैलता है. बल्कि संक्रमित मरीज को छूने या संपर्क में आने से उसके ड्रॉपलेट्स, स्वस्थ इंसान में पहुंच जाते हैं. ये वायरस मरीज के घाव से निकलकर आंख...नाक और मुंह के जरिए अच्छे-भले व्यक्ति में दाखिल हो जाता है. ऐसे में ये जरूरी हो जाता है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित मरीज को तुरंत आइसोलेट कर दिया जाए. और हेल्थी लोग..उससे दूर रहें. देखें सच्ची और अच्छी खबरें.

Monkeypox has knocked in 80 countries including India. In the countries battling this crisis, the number of infected patients has reached close to 17 thousand. Watch the video to know more.