scorecardresearch

Navratri 2023: Maa Kalratri की पूजा का क्या है विधान और किस मंत्र का जाप करने से माता होंगी प्रसन्न, जानिए

अच्छी और सच्ची खबरों में आज सबसे पहले बात चैत्र नवरात्रि की. आज नवरात्रि का छठवां दिन है और आज मां दुर्गा के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी की देशभर के देवी मंदिरों में पूजा की गई. दुर्गा सप्तशती में मध्य चरित्र. जिसमें महिषासुर नामक असुर का उल्लेख मिलता है, उस असुर का वध करने वाली देवी मां कात्यायनी ही हैं. इसलिए मां कात्यायनी को महिषासुरमर्दिनी के नाम से भी जाना जाता है.. मान्यता है कि मां कात्यायनी की पूजा करने से रोग-शोक, कष्ट और भय दूर होते हैं. इसके अलावा नवरात्रि के 7वें दिन मां कालरात्रि की पूजा का क्या है विधान और किस मंत्र का जाप करने से माता होंगी प्रसन्न. आपको तफ्शील से बताएंगे .लेकिन मां के छठवें स्वरूप मां कात्यायनी पर ये रिपोर्ट देखिए

What is the procedure for worshiping Maa Kalratri on the 7th day of Navratri and by chanting which mantra, Maa will be happy. Will tell you in detail. Before that see this report on the sixth form of Maa Katyayani