scorecardresearch

कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज़! इस देश में जल्द कानूनी अधिकार होगा Work From Home

कोरोना महामारी के दौरान लॉकडाउन में एक नए वर्क कल्चर की शुरुआत हुई-वर्क फ्रॉम होम, यानी घर बैठकर ऑफिस का काम. शुरूआत में ये तरीका चुनौतियों भरा था, लेकिन जल्दी ही वर्क फ्रॉम होम लोगों के लिए आसान और सुविधाजनक हो गया. घर से काम लोगों को भी पसंद आया और कंपनियों को भी रास आया. शायद यही वजह है कि इसे दुनियाभर में अपनाया जा रहा है.अच्छी खबर ये है कि नीदरलैंड की संसद इसे कानून के दायरे में लाकर कर्मचारियों का अधिकार बनाने जा रही है.

As employees across the world are returning to offices, the Netherlands is working on making work-from-home a legal right. Watch this show to know more.