scorecardresearch

China Pakistan को नई टेंशन! Agni 5 का ओडिशा के चांदीपुर में सफल परीक्षण, जानिए खासियत

अग्नि 5 मिसाइल देश की इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल है जो MIRV तकनीक यानी मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल से लैस है. जिसके चलते ये एक साथ कई टारगेट्स के लिए लॉन्च की जा सकती है. इस टेस्ट में अग्नि सीरीज के ये मिसाइस सभी पैमानों पर सौ फीसदी खरी उतरी. रक्षा मंत्रालय की ओर से मिसाइल के सफल परीक्षण की ये खुशखबरी देशवासियों को दी गई....जिसमें बताया गया कि टेस्ट के दौरान अग्नि-5 तकनीकी मानकों पर अव्वल रही.