scorecardresearch

UP New tourism policy: नई पर्यटन नीति को मंजूरी, 8 धार्मिक सर्किट होंगे तैयार

योगी सरकार ने यूपी में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हाल ही में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी. जिसके तहत भगवान श्रीराम और श्रीकृष्ण से जुड़े धार्मिक स्थलों समेत राज्य में आठ धार्मिक और आध्यात्मिक टूरिज्म सर्किट तैयार किए जाएंगे. ये सभी आठों सर्किट पर्यटकों के लिहाज से सुविधाजनक हों. इसके लिए इन जगहों पर हेरिटेज होटल,रिसॉर्ट, थीम बाज़ार -शिल्पग्राम, टुरिस्ट इन्फर्मेशन सेंटर, वेलनेस सेंटर, ऑल सीजन कॉटिज और दूसरी सुविधाओं का विकास किया जाएगा. ताकि प्रदेश में धार्मिक पर्यटन बढ़ने से रोजगार के नये अवसर भी पैदा हों. देखें अच्छी और सच्ची खबरें.

The Yogi government recently approved a new tourism policy to promote religious tourism in UP. Eight religious and spiritual tourism circuits will be prepared in the state.