scorecardresearch

New Year 2026: हिमाचल से लेकर गोवा तक... नए साल के जश्न को लेकर हर जगह सैलानियों का तांता, पुलिस ने किए कड़े इंतजाम

नए साल 2026 के स्वागत और 2025 की विदाई के लिए देश भर में जश्न का माहौल है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। शिमला और मनाली में होटलों की बुकिंग 80 से 90 फीसदी तक फुल हो चुकी है। प्रशासन ने यातायात और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। लाहौल में पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था के लिए जिले को तीन सेक्टरों में बांटा है। इसके अलावा, शिर्डी, वैष्णो देवी और उज्जैन जैसे धार्मिक स्थलों पर भी लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। गोवा और जैसलमेर में भी पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है।