scorecardresearch

New Year 2026: नए साल पर बरसेगी प्रभू की कृपा, दर्शन के लिए मंदिरों में बढ़ रही भीड़

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात नये साल पर मंदिर दर्शन की...बीते कुछ वर्षों में ये देखा गया है कि नये साल के मौके पर देश के ज्यादातर मंदिरों में दर्शन और पूजन के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं...चाहे वाराणसी का काशी विश्वनाथ धाम हो या अयोध्या का राम मंदिर...वैष्णो देवी धाम हो या फिर मथुरा का बांके बिहारी मंदिर...उज्जैन का महाकाल मंदिर हो या फिर शिरडी साईं बाबा का धाम....लोग नये साल की शुरुआत ईश्वर के दर पर पूजा-पाठ और आशीर्वाद के साथ करते हैं...इसके पीछे लोगों की मान्यता ये है कि नया साल उनके और उनके परिवार में खुशियां लेकर आए...।