आज पूरे देश में सावन शिवरात्रि का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लाखों-करोड़ों शिव भक्तों ने भगवान शिव का जलाभिषेक किया। उज्जैन के महाकाल मंदिर, काशी विश्वनाथ मंदिर, बाबा वैद्यनाथ धाम, केदारनाथ मंदिर, दिल्ली के गौरीशंकर मंदिर, हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर, प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर और मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर सहित देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान इंद्रदेव ने भी बारिश से महादेव का अभिषेक किया।