scorecardresearch

Gas Cylinder: नवंबर से रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति पर देना होगा ओटीपी

1 नंवबर यानी कल से कई नियम बदलने वाले हैं. गुड न्यूज ये है कि इनमें ज्यादातर वो नियम शामिल है, जो आम लोगों की सुविधा बढ़ाने वाले हैं. आखिर कल से आपके रोजमर्रा की जिंदगी में क्या बदलने वाला है. एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा. आपको गैस की डिलीवरी के समय ओटीपी बताना होगा तभी आपको गैस मिलेगी. ओटीपी के जरिए ये गैस की सुविधा इस लिए दी जा रही है जिससे किसी भी तरह के फर्जीवाड़े को रोका जा सके.

Many rules are going to change from 1st November i.e. tomorrow. You will have to tell OTP at the time of delivery of gas, only then you will get it. The government has done this to prevent any kind of fraud. Apart from this, there is a possibility of change in the prices of gas cylinders on the 1st of every month, as they are reviewed on the 1st of every month.