scorecardresearch

Indian Mobility Global Expo 2025: 5 मिनट चार्ज...600 किमी. का सफर, ग्लोबल एक्सपो में लॉन्च हुईं जबरदस्त गाड़ियां, जानिए इनकी खासियत

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो के पहले दो दिनों में 90 से ज्यादा गाड़ियां लॉन्च की गई. इनमें बड़ी संख्या में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की है. इस बार कई देसी-विदेशी कंपनियों अपनी न्यू लॉन्च के जरिए ईवी गाड़ियों की रेंज से जुड़ी चिंता को दूर करने की कोशिश कर रही है। पोर्शे बीएमडब्लू और बीवाईडी जैसे प्रीमियम कार ब्रैंड्स ने कुछ मिनट की चार्जिंग में करीब 600 किमी के सफर का दावा कर रही है.