scorecardresearch

Ayodhya Temples: अयोध्या में फूल बंगला सेवा का आयोजन, 100 क्विंटल फूलों से सजे दो मंदिर, जानिए वजह

अयोध्या में कनक भवन व हनुमानगढ़ी में भगवान को गर्मी से शीतलता देने हेतु फूल बंगला सेवा में पुष्पों से श्रृंगार किया गया; "ठाकुर जी को गर्मी के लिए पुष्पों की सुगंध और ठंडक है, इसलिए गर्मी में फूलबंगला होता है।" ज्येष्ठ के बड़े मंगल पर भी हनुमान मंदिरों में श्रद्धालु उमड़े। पुरी में रथयात्रा हेतु रथों के पहिए चढ़े व २५ मई २०२५ को हेमकुंड साहिब के कपाट खुलेंगे जिसके लिए सेना ने मार्ग बनाया।