scorecardresearch

Solar Eclipse 2024: कहां से दिखाई देगा साल का पहला Surya Grahan, क्या नवरात्रि पर पड़ेगा इसका कोई असर? जानिए

आज लगने वाला सूर्य ग्रहण 50 सालों के बाद ऐसा सूर्य ग्रहण होगा जो सबसे लंबा ग्रहण होगा. इस पूर्ण सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 10 मिनट की होगी. ग्रहण के दौरान दुनिया के कई हिस्सों में करीब सात मिनट तक पूर्ण सूर्य ग्रहण की स्थिति होगी, जब धरती पर अंधेरा छा जाएगा. विज्ञान कहता है कि सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है. ये तब होती है जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा आ जाता है.

The first total solar eclipse of this year is occurring today. It will not be visible from India.