साइप्रस दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी कनाडा पहुंचे, तो वहां कैलगरी एयर पोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. पीएम मोदी 51वें G7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ऐसे वक्त में कनाडा पहुंचे हैं. जब कनाडा और भारत के संबंध पिछले कुछ वक्त से बेहतर नहीं रहे हैं. बावजूद इसके कनाडा के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के निमंत्रण पर मोदी G7 समिट के लिए कनाडा पहुंचे. जानकार मान रहे हैं कि कनाडा की नई सरकार का ये कदम भारत के साथ संबंधों को सुधारने की दिशा में काफी अहम साबित हो सकता है.