नए कॉरिडोर के साथ बाबा का धाम नए रंग रुप में नजर आया...बल्कि कॉरिडोर के जरिए काशी का आधुनिकता... काशी की पौराणिकता...एक साथ नजर आई..काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत 151 डमरुओं के नाद के साथ किया गया. प्रधानमंत्री मोदी अब से थोड़ी ही देर पहले दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए. इस आरती को लेकर भी खास इंतज़ाम किए गए थे. हर काशी वासी इस लम्हे को खास बनाने में जुटा था... हर घर, हर गली ऐसे सज रही है जैसे आज दीवाली हो... बड़े उत्साह के साथ लोग गंगाघाटों को दीपों से सजाते नज़र आए. काशी में ये उत्साह इसलिए भी है क्योंकि धर्मनगरी विकास की राह पर बहुत आगे निकल गई है. शहर के कायाकल्प का सपना जो प्रधानमंत्री ने 7 साल पहले देखा था...वो पूरा हो रहा है.
PM Modi dedicated the Kashi Vishwanath Corridor. Prime Minister Modi was welcomed in the Kashi Vishwanath temple with the sound of 151 Damru. Prime Minister Modi attended the Ganga Aarti at Dashashwamedh Ghat. Watch the video to know more.