प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने गुजरात दौरे पर हैं, और इस दौरान जो तस्वीरें सामने आई वो बेहद खास थीं. पीएम मोदी ने आज समंदर में श्रीकृष्ण की साधना की. वो समंदर के भीतर गए और विधि विधान से द्वारकाधीश की आराधना की, समंदर में समाई द्वारका नगरी के दर्शन किए और समंदर के भीतर श्रीकृष्ण को मोरपंख अर्पित किए, पूजा पाठ के बाद पीएम जब बाहर आए तो उन्होंने कहा कि उनकी इस आराधना में साहस से ज्यादा श्रद्धा थी.
Prime Minister Narendra Modi is on his Gujarat tour, and the pictures that came out during this were very special. PM Modi worshiped Lord Krishna in the sea today. He went inside the sea and worshiped Dwarkadhish as per the rituals, saw the city of Dwarka immersed in the sea and offered peacock feathers to Shri Krishna inside the sea.