scorecardresearch

महाराष्ट्र में सियासी संकट खत्म, एकनाथ शिंदे बने नए मुख्यमंत्री

10 दिन पहले महाराष्ट्र में शुरू हुआ सियासी संकट खत्म हो चुका है. कल रात उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था और अब से थोड़ी देर पहले नए मुख्यमंत्री ने शपथ भी ले ली. राज्यपाल ने एकनाथ शिंदे के साथ डिप्टी सीएम के तौर पर देवेन्द्र फडणवीस को भी शपथ दिलाई. दिलचस्प बात ये है कि ढाई साल पहले विधानसभा चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना की सरकार का गठन तय था, लेकिन तब मुख्यमंत्री पद को लेकर हुए टकराव के बाद उद्धव ठाकरे ने बीजेपी के साथ छोड़कर NCP और कॉग्रेस के साथ गठबंधन किया था. ढाई साल बाद शिवसेना के बागी गुट ने एक बार फिर बीजेपी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में सरकार बना ली है.

The political crisis that started in Maharashtra 10 days ago is over. Last night Uddhav Thackeray had resigned from the post of Chief Minister and a little while ago the new Chief Minister also took oath. The Governor also administered oath to Devendra Fadnavis as Deputy CM along with Eknath Shinde. Watch More Video.