scorecardresearch

Mauni Amavasya 2026: मौनी अमावस्या पर बन रहे महासंयोग, संगम नगरी प्रयागराज में 3 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद, जानिए शुभ मुहूर्त

प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम तट पर माघ मेले का भव्य आयोजन हो रहा है. मौनी अमावस्या के मुख्य स्नान पर्व पर त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करीब 3 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के जुटने की संभावना है. इस वर्ष मौनी अमावस्या पर सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल के मकर राशि में होने से दुर्लभ महासंयोग बन रहा है. 850 हेक्टेयर में फैली माघ मेला सिटी में 12 ज्योतिर्लिंगों की प्रतिकृतियां और रंग-बिरंगे टेंट आकर्षण का केंद्र हैं. आध्यात्मिक साधना के अंतर्गत किन्नर अखाड़े की महंत ऋतु नंदगिरी कड़ाके की ठंड के बीच जनकल्याण के लिए कठिन जल साधना और मौन व्रत कर रही हैं. प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं और हेलीकॉप्टर के जरिए पूरे मेला क्षेत्र की निगरानी की जा रही है. सनातन संस्कृति का यह समागम महाशिवरात्रि तक जारी रहेगा, जिसमें देश-विदेश से भक्त शामिल हो रहे हैं. संगम नोज पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है.