प्रयागराज में माघ मेले के चौथे मुख्य स्नान पर्व बसंत पंचमी के अवसर पर संगम तट पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा. प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए 10,000 पुलिसकर्मी तैनात किए हैं, जहां लाखों लोग आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. वहीं, मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में गुलाल उड़ाकर 40 दिवसीय रंगोत्सव का शुभारंभ किया गया. चिकित्सा जगत से बड़ी खबर दिल्ली के आरएमएल (RML) अस्पताल से आई है, जहां डॉ. रवि रंजन ने एक 30 वर्षीय महिला के घुटने की जटिल सर्जरी को सफलतापूर्वक अंजाम दिया.