अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात करेंगे, माघ मेले में होने वाले एक और महास्नान की. प्रयागराज की पावन धरा पर चल रहा माघ मेले में अब अगला प्रमुख स्नान बसंत पंचमी पर होना है। 23 जनवरी को होने वाला ये महा स्नान न केवल ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना का पर्व है, बल्कि इस बार, संगम तट एक नई ऐतिहासिक परंपरा का गवाह भी बनने जा रहा है। मौनी अमावस्या पर साढ़े चार करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया था.. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है की इस बार बसंत पंचमी पर भी भक्तों का सैलाब उमड़ेगा, लिहाजा तैयारियां जोरों पर हैं.