scorecardresearch

Durga Puja को लेकर देशभर में चली रही तैयारियां, बनाए जा रहे एक पर एक भव्य पूजा पंडाल

देशभर में दुर्गा पूजा और विजयदशमी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 22 सितंबर से शुरू हो रहे शक्ति उपासना के पर्व दुर्गा पूजा के लिए जयपुर और प्रयागराज जैसे शहरों में इको-फ्रेंडली प्रतिमाएं बनाई जा रही हैं। मूर्तिकारों का कहना है कि, 'विसर्जन में यदि हमें कोई दिक्कत ना आए और आराम से पानी के अंदर देवी की या जो भी हो वो आराम से घुल जाए।' जयपुर में 22 फीट ऊंची 'ऑपरेशन सिंदूर' थीम पर बनी प्रतिमा आकर्षण का केंद्र है.