scorecardresearch

Raksha Bandhan की तैयारियां जोरों पर, Ayodhya में रामलला और उनके भाइयों के लिए पहुंची विशेष राखियां

रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। अयोध्या में रामलला और उनके भाइयों के लिए विशेष राखियां पहुंची हैं, जिनका पूजन तीन दिनों तक चलेगा। ये राखियां बिहार की मधुबनी शैली और केले के रेशों से बनी हैं। देश के जवानों के लिए भी राखियां भेजने का सिलसिला तेज हो गया है। शिरडी से एक रक्षा रथ श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है, जो 25 शहरों से 1 लाख राखियां इकट्ठा करेगा। दिल्ली से भी पूर्व सैनिकों के संगठन 'सिपाही' ने 12 लाख से अधिक राखियां जवानों के लिए भेजी हैं.