रक्षाबंधन का पर्व नजदीक है और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। अयोध्या में रामलला और उनके भाइयों के लिए विशेष राखियां पहुंची हैं, जिनका पूजन तीन दिनों तक चलेगा। ये राखियां बिहार की मधुबनी शैली और केले के रेशों से बनी हैं। देश के जवानों के लिए भी राखियां भेजने का सिलसिला तेज हो गया है। शिरडी से एक रक्षा रथ श्रीनगर के लिए रवाना हुआ है, जो 25 शहरों से 1 लाख राखियां इकट्ठा करेगा। दिल्ली से भी पूर्व सैनिकों के संगठन 'सिपाही' ने 12 लाख से अधिक राखियां जवानों के लिए भेजी हैं.