25 नवंबर को अयोध्या में होने वाले राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल होंगे। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और 24-25 नवंबर को आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन बंद रहेंगे। उत्तर भारत के कई राज्य शीतलहर की चपेट में हैं, दिल्ली में ठंड ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ा है और मध्य प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.