scorecardresearch

PM Modi ने बायो फ्यूल E20 को किया लॉन्च, जानिए ये कैसे बनेगा गेम चेंजर

अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात इंडिया एनर्जी वीक की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कर्नाटक दौरे पर बेंगलूरू में इंडिया एनर्जी वीक का उद्धाटन किया. बेंगलूरू में आयोजित इस कार्यक्रम में 34 देशों के मंत्री और राष्ट्राध्यक्षों ने भाग लिया. जिनकी मौजूदगी में प्रधानमंत्री मोदी ने बायो फ्यूल E20 को लॉन्च किया. जिसकी बिक्री आज से 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 84 रिटेल केंद्रों पर शुरु हो गई. इस मौके पर पीएम ने ऐलान किया आने वाले दो सालों में यानी 2025 तक इस बायो फ्यूल E20 का विस्तार तेजी से किया जाएगा.

The first thing about India Energy Week in good and true news. Prime Minister Narendra Modi inaugurated the India Energy Week in Bengaluru during his visit to Karnataka. Ministers and heads of state of 34 countries participated in this program organized in Bengaluru.