Radha Ashtami 2024: अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात राधा अष्टमी की जो आज धूमधाम के साथ ब्रज मंडल में मनाई जा रही है. इस मौके पर राधा रानी के जन्मोत्सव को मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग बरसाना पहुंचे हैं. इन श्रद्धालुओं को ब्रज की महारानी के दर्शन में असुविधा न हो. इसके लिए दर्शन के समय को बढ़ाया गया है. ताकि भक्तों को सुलभ दर्शन हो पाए. ब्रज मंडल के अलावा देश के दूसरे कृष्ण मंदिरों में भी राधा अष्टमी से जुड़े विशेष आयोजन हो रहे हैं.