scorecardresearch

Magh Mela 2026: फटीचर बाबा... मैकेनिकल बाबा... 20 साल से अन्न नहीं खाने वाले बाबा, मकर संक्रातिं से पहले बढ़ी माघ मेले की रौनक

प्रयागराज में संगम के पावन तट पर आजकल माघ मेले की रौनक चरम पर है. देश के कोने-कोने से आए अद्भुत अनोखे साधु संन्यासी और हठयोगी लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. इन साधुओं की दिव्य दिनचर्या और साधना देखकर सनातन धर्म की गहराई का अंदाजा लगाना आसान नहीं रह जाता. कोई ऐसा है जिसने 20 वर्षों से अन्न का एक दाना मुंह में नहीं डाला है तो कोई अपनी जटाओं में ही जौ उगा रहा है. माघ मेले के मुख्तलिफ रंगों से पिरोए इस रिपोर्ट को देखिए.