scorecardresearch

Magh Mela 2026: माघ मेले में भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे का मास्टर प्लान, तीर्थयात्रियों को नहीं होगी कोई दिक्कत, देखिए रिपोर्ट

प्रयागराज के माघ मेले में उमड़ने वाली भारी भीड़ को संभालने के लिए उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ शशांशु शर्मा ने पहली बार 'कलर कोडेड टिकट सिस्टम' और मल्टीलेयर क्राउड कंट्रोल प्लान लागू किया है. शशांशु शर्मा ने बताया कि 'प्रत्येक जो रंग है, वह एक विशेष दिशा को बताता है' जैसे लाल रंग लखनऊ और नीला रंग पंडित दीनदयाल उपाध्याय दिशा के लिए है. मेले में हठयोगी शंकरपुरी और 43 किलो रुद्राक्ष पहनने वाले मौनी महाराज भी आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.