अक्षय तृतीया के अवसर पर मथुरा में बांके बिहारी के वार्षिक चरण दर्शन की तैयारी पूरी हो गई है, जिसके लिए प्रशासन ने व्यापक प्रबंध किए हैं। अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फीट ऊंचा ध्वजदंड स्थापित किया गया; निर्माण समिति अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि मंदिर निर्माण इस साल 5 जून तक पूरा होगा। वहीं, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चार धाम यात्रा शुरू हो रही है, जिसके लिए 20 लाख से अधिक पंजीकरण हुए हैं।