आज पूरा भारत उत्सव के रंग में रंगा रहा है. चैत्र नवरात्रि के साथ राम जन्मोत्सव की पूरे देश में धूम रही. बंगाल से लेकर बिहार तक, राम नवमी पर शोभा यात्रा निकाली गई. वहीं राम जन्मभूमि अयोध्या में भक्ति की एक अलग ही छटा दिखाई दी. देश के कोने-कोने से राम भक्त अयोध्या पहुंचे हैं. इस बार अस्थायी मंदिर में रामलला का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है लेकिन अगली बार भव्य राम मंदिर में रामलला विराजेंगे.
Celebrations of Ram Navami took place today all across the country. Take a look at the visuals of the celebration.