scorecardresearch

Rangbhari Ekadashi: काशी की गलियां रंगों से गुलजार, रंगभरी एकादशी का भक्तों पर छाया खुमार..देखें तस्वीरें

रंगों का त्योहार होली बेहद नजदीक है लेकिन इससे पहले ही देश के तमाम राज्यों में इसकी रौनक दिखाई पड़ रही है. ब्रज के अलावा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में आज रंगभरी एकादशी से होली पर्व की शुरुआत हो गई. मान्यता है कि आज के ही दिन बाबा विश्वनाथ मां गौरी का गौना कराकर अपने धाम लौटे थे. इसी परंपरा को आज भी काशीवासियों ने बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.

The celebrations of Rangbhari Ekadashi took place across several parts of the country including Kashi and Mathura. Watch this show to know more.