scorecardresearch

Republic Day 2023: पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस, मुख्य अतिथि के तौर पर मिश्र के राष्ट्रपति बने परेड का हिस्सा

अच्छी और सच्ची खबरों में पहले बात 74वें गणतंत्र दिवस की जिसका जश्न आज पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर कर्तव्य पथ हिंदुस्तान की आन, बान, शान की झलक पूरी दुनिया ने देखी. साथ ही साथ देश की कला और संस्कृति का अनूठा संगम भी परेड में नज़र आया. राजपथ के कर्तव्य पथ में तब्दील होने के बाद पहली बार वहां परेड हुई. जिसमें सेंट्रल विस्टा के पुनर्विकास के लिए काम करने वाले श्रमिकों को भी परिवार संग परेड में आमंत्रित किया गया था. जबकि दो साल बाद मुख्य अतिथि के तौर पर मिश्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी भी परेड का हिस्सा बनें. लेकिन पहले बात देश के वीरों के शौर्य की. जिन्होंने ज़मीन से लेकर आसमान तक अपने पराक्रम से लोगों का दिल जीत लिया.

In good and true news, the first thing is about the 74th Republic Day, which was celebrated with great pomp across the country today. On this occasion, the whole world saw a glimpse of the pride, pride and glory of India on the path of duty. Along with this, the unique confluence of art and culture of the country was also seen in the parade.