scorecardresearch

जंग से तबाह हो चुके यूक्रेन में जगी शांति की उम्मीद , युद्ध के बीच जेलेंस्की का नाटो से क्यों हुआ मोहभंग ?

जंग से तबाह हो चुके यूक्रेन में शांति की उम्मीद जगी है. क्योंकि दो हफ्ते बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का आखिराकर नाटो से मोहभंग हो गया...नाटो के दम पर ही यूक्रेन ने रूस को ललकारने का हौसला दिखाया था..लेकिन यूक्रेन को ना तो नाटो में शामिल किया गया, और ना उसकी मदद के लिए नाटो की सेना यूक्रेन पहुंची.इस तरह जंग में जेलेंस्की अकेले पड़ गए.अब जबकि राजधानी कीव पर जबरदस्त हमले की तैयारी है, जेलेंस्की ने खुलकर कहा है कि यूक्रेन को नाटो का सदस्य बनने में दिलचस्पी नहीं है...यही मांग रूस की भी है कि यूक्रेन खुद को गुटनिरपेक्ष देश घोषित करे...यानी संभावना बन रही है कि दोनों देश बातचीत के जरिये युद्ध खत्म करने पर राजी हो सकते हैं.

Ukraine President Zelensky said NATO is not ready to accept Ukraine. Meanwhile, the foreign ministers of both countries will meet in Turkey tomorrow. Watch the full video for more details.