scorecardresearch

देशभर के मंदिरों में Sawan के आखिरी सोमवार की विशेष तैयारियां, देखें और भी खबरें

सावन का आखिरी सोमवार है और इस दिन कई शुभ योग बन रहे हैं, जिनमें सर्वार्थसिद्ध योग और ब्रह्म योग शामिल हैं. भगवान शिव की आराधना के लिए यह दिन विशेष फलदायी माना गया है. इस अवसर पर मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. हरिद्वार और देवघर में कांवड़ यात्रा के अद्भुत रंग दिख रहे हैं. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने वैद्यनाथ धाम में जल अर्पित कर अपनी कांवड़ यात्रा पूरी की. मुरादाबाद में कांवड़ियों के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं, जिसमें खाने-पीने और आराम के शिविर शामिल हैं. प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए डायवर्जन प्लान भी लागू किया है. ग्वालियर के धूमेश्वर महादेव मंदिर का भी विशेष महत्व है, जिसका निर्माण नागवंशियों के समय हुआ था और बाद में इसका विस्तार किया गया. मंदिर का नाम सिंध नदी के पास पानी के धुएं जैसे दिखने के कारण पड़ा. प्रयागराज में नदियां उफान पर हैं और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया है. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है. लेटे हनुमान मंदिर भी पानी में डूबा हुआ है.