scorecardresearch

अंतरिक्ष में हिन्दुस्तान का विजय पताका फहराकर लौटे Shubhanshu Shukla, देखिए सकुशल वापसी पर क्या बोले उनके माता-पिता

अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद शुभांशु शुक्ला सकुशल धरती पर लौट आए हैं। उनका स्पेसयान अमेरिका के समंदर में स्प्लैश डाउन किया। शुभांशु की वापसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 'गगनयान मिशन के दिशा में एक और शानदार कदम हमने बड़ा दिया है।' शुभांशु की यह यात्रा और इससे मिले अनुभव देश के अंतरिक्ष मिशन को एक नया आयाम देंगे। शुभांशु के साथ अमेरिका, हंगरी और पोलैंड के अंतरिक्ष यात्रियों ने भी धरती पर सुरक्षित लैंडिंग की.