scorecardresearch

Sikkim Flash Floods Updates: तबाही के बाद सिक्किम में जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश जारी, देखें राहत-बचाव की तस्वीरें

सिक्किम में तीन अक्टूबर को बादल फटने से हुई तबाही के बाद जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश जारी है. सेना से लेकर एयरफोर्स तक, NDRF से लेकर SDRF तक, सभी एजेंसियां बाढ़ प्रभावितों की मदद में जुटी हैं. खुद राज्य के सीएम प्रेम सिंह तमांग प्रभावित इलाकों में घूम-घूमकर राहत और बचाव कार्य का जायजा ले रहे हैं. सिक्किम के मुख्य सचिव विजय भूषण पाठक ने बताया है कि बाढ़ के चलते अभी अलग-अलग इलाकों में 7 हजार से ज्यादा लोग फंसे हुए हैं.

Efforts are on to bring life back on track after the devastation caused by cloudburst in Sikkim on October 3.