scorecardresearch

Silkyara Tunnel का सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू, अब घटेगी गंगोत्री और यमुनोत्री की दूरी... देखिए ग्राउंड रिपोर्ट

उत्तराखंड में सिल्क्यारा सुरंग का सफलतापूर्वक ब्रेकथ्रू किया गया. इस सुरंग से गंगोत्री और यमुनोत्री के बीच की दूरी 26 किलोमीटर कम हो जाएगी. 30 अप्रैल से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार ने तैयारियां तेज कर दी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 11 भाषाओं में दिशानिर्देश जारी किए हैं और यात्रियों की सुरक्षा के लिए कई नए उपाय किए गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए टिकट बुकिंग 8 अप्रैल से शुरू होते ही कुछ घंटों में पूरे महीने की बुकिंग फुल हो गई. यात्रा के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड उपलब्ध हैं. इस साल यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है, पिछले साल 48 लाख से अधिक लोग पहुंचे थे. यमुनोत्री और गंगोत्री में हेली सेवा शुरू करने की योजना है.