अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात बर्फबारी की. वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर फिर से शुरू हो चुका है. क्रिसमस के मौके पर हो रही इस बर्फबारी का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहाड़ों का रुख कर रहे हैं. जिसके चलते पर्यटन स्थल तो सैलानियों से गुलजार हैं. लेकिन बर्फबारी के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.