बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी की रेस लगा रही सैयारा को आज दोहरी चुनौती मिली. फ्राइडे पर आज दो बड़ी फिल्में रिलीज हुईं. अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी - सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 इन दोनों फिल्मों को लेकर दर्शकों ने क्या कहा. कैसा रिएक्शन दिया. दोनों फिल्म की खासियत और कमजोर कड़ियां क्या हैं. आपको ये फिल्म देखनी चाहिए या नहीं. ये तो आप पैकेज में जानेंगे. उससे पहले आपको बता दें कि आज रिलीज हुई दोनों फिल्में सैयारा के मुकाबले फींकी साबित हुईं. अनुमान के मुताबिक आज पहले दिन धड़क 2 ने करीब दो करोड़ का कारोबार किया. वहीं सन ऑफ सरदार 2 धड़क-2 से आगे निकलते हुए 2 करोड़ से ज्यादा की कमाई की. जबकि सैयारा का आज का बॉक्सऑफिस कलेक्शन करीब 5 करोड़ रहा. आने वाले दिनों में इन तीन फिल्मों का क्लैश क्या रंग लाएगा. बॉक्सऑफिस की रेस में कौन कितनी दूर तक जाएगा. सबकुछ जानने के लिए देखते हैं ये रिपोर्ट.