scorecardresearch

Srinagar G20 Meeting: चप्पे-चप्पे पर कमांडो, कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर में G20 की बैठक शुरू, देखें तस्वीरें

कश्मीर में आज से G-20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक शुरू हो गई. ये बैठक 24 मई तक चलेगी जिसमें भाग लेने के लिए करीब सौ विदेशी मेहमान श्रीनगर पहुंचे हैं. पाकिस्तान की साजिशों को देखते हुए चप्पे-चप्पे पर चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की गई है ताकि बैठक में किसी तरह का खलल न पड़ने पाए. बड़ी बात ये है कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद घाटी में पहली बार इतना बड़ा इंटरनेशनल इवेंट हो रहा है. जिसके लिए पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

Delegates reached today in Srinagar to participate in the G20 Tourism Working Group meeting which is being held from May 22 to May 24.