scorecardresearch

एअर इंडिया की 68 साल बाद हुई घर वापसी, देखें क्या बोले रतन टाटा

आज से एअर इंडिया टाटा की हो गई है. टाटा संस ने कर्ज में डूबी सरकारी विमानन कंपनी एअर इंडिया के अधिग्रहण के लिए सबसे बड़ी बोली लगाई थी, जिसके बाद केंद्र सरकार ने टाटा संस को एअर इंडिया की कमान सौंप दी है. 68 साल के बाद एअर इंडिया वापस टाटा संस के पास लौट आई है. एअर इंडिया के लिए टाटा ग्रुप ने 18,000 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी. एअर इंडिया के लिए दो बोली लगी थीं. एक टाटा संस ने लगाई थी और दूसरी बोली स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने लगाई थी. देखें इस खास मौके पर क्या बोले रतन टाटा.

The government on Friday informed that Tata Sons will take over Air India with a winning bid of Rs 18,000 crore. Soon after the announcement, Ratan Tata tweeted, “Welcome back, Air India”. Watch this episode to know what Ratan Tata wrote.