scorecardresearch

Pushkar Mela 2025: पुष्कर में मूंछों की जंग, पुष्कर मेला में एक पर एक प्रतिभागी, देखिए मेला के रंग जीएनटी के संग

इस बुलेटिन में हम बात करेंगे राजस्थान की लोक कला और परंपरा को दर्शाते अंतरराष्ट्रीय पुष्कर मेले की, जहां मूंछ और साफा बांधने जैसी अनूठी प्रतियोगिताएं हो रही हैं। एक प्रतिभागी विक्रम राजपूत ने कहा, 'मैं मूंछों के लिए भारत को आगे बढ़ाना चाहता हूँ और सभी से निवेदन करता हूँ की मूंछें नहीं तो कुछ नहीं'। इसके अलावा, देव दीपावली के लिए काशी पूरी तरह तैयार है, जहां 10 लाख से ज़्यादा दीये जलाए जाएंगे और एक भव्य लेज़र शो का आयोजन होगा.