scorecardresearch

देश के दुश्मनों को उड़ी नींद! America ने भारत को ऑफर किया Fighter Jet F35, जानिए खासियत

अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले बात भारत को मिले उस ऑफर की जिससे हमारे पड़ोसी देशों चीन और पाकिस्तान की नींद उड़ना लाजमी है. हम बात कर रहे दुनिया के सबसे एडवांस अमेरिकी फाइटर जेट F35 की, जिसका ऑफर अमेरिका ने भारत को दिया है.बड़ी बात ये है कि ये फाइटर जेट इस साल के एयरो इंडिया शो में हिस्सा लेने के लिए भारत भी आया.. हालांकि, अमेरिका के इस ऑफर पर भारत ने कोई पहल नहीं की है.