अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत से पहले जम्मू के बेस कैंप से यात्रियों का पहला जत्था कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना किया गया. इस मौके पर प्रदेश के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा मौजूद रहे जिन्होंने यात्रियों को झंडी दिखाकर रवाना किया. बाबा बर्फानी के भक्तों में इस यात्रा को लेकर खासा उत्साह देखा गया. तीर्थयात्रियों का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया, जिसमें उधमपुर और बनिहाल में स्थानीय प्रशासन और उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने उनका अभिनंदन किया. इस साल की यात्रा 38 दिन चलेगी और 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगी.