प्रयागराज में संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में आज आस्था और परंपरा का भव्य संगम देखने को मिला। सोमवार को पांच दिवसीय पंचकोशी परिक्रमा का विधिवत शुभारंभ किया गया। दत्तात्रेय शिविर में परंपरा के अनुसार सबसे पहले साधु-संतों का खिचड़ी भोज आयोजित हुआ, जिसके बाद पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ किया गया। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज और महामंत्री हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में साधु-संत संगम तट पहुंचे, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन संपन्न हुआ