अच्छी और सच्ची खबर में सबसे पहले आपको ले चलेंगे प्रयागराज. जहां अब से कुछ घंटों बाद दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और आध्यात्मिक माघ मेला शुरू होने जा रहा है...। 2026 के माघ मेले की शुरुआत तीन जनवरी को पौष पूर्णिमा के पहले स्नान से होगी और इसका समापन 15 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम स्नान के साथ होगा...इन 44 दिनों के भीतर देश और दुनियाभर से करीब 12 से 15 करोड़ तीर्थ यात्रियों के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है...इनमें सबसे ज्यादा कल्पवासी होते हैं...जो बड़े श्रद्धाभाव के साथ कल्पवास की परंपरा निभाते हैं....।