अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात आस्था और भक्ति के अद्भुत रंगों की, जो बिखरे हैं प्रयागाराज में संगम तट पर माघ मेले में। त्रिवेणी संगम की रेती पर चल रहे माघ मेले में इन दिनों उत्साह अफने चरम पर है...साधु-संतों की तपस्या और भक्तों की आस्था के भीच अब समय है माघ मेले में होने वाले अगले बड़े स्नान का, जो 1 फरवरी को माघी पूर्णिमा के मौके पर होना है, माना जा रहा है कि इस स्नान में करोड़ों भक्त संगम की रेती पर उमड़ सकते हैं, ऐसे में प्रशासन, पुख्ता तैयारियों में जुटा है.