अच्छी और सच्ची खबरों में सबसे पहले बात तीर्थराज प्रयाग में जारी आस्था के समागम माघ मेले की... गुड न्यूज ये है कि माघ मेला इस बार केवल कल्पवास और साधना तक सीमित नहीं रहेगा बल्कि कुंभ और महाकुंभ की परंपरा को आत्मसात करते हुए अमृत स्नान का साक्षी भी बनेगा.