scorecardresearch

खत्म होने जा रहा रामभक्तों का इंतजार, Ayodhya में 3 से 5 जून तक चलेगा प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा अनुष्ठान

हिंदू आस्था का सबसे बड़ा केंद्र अयोध्या का ये भव्य राम मंदिर एक बार फिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का साक्षी बनने जा रहा है. इस बार प्राण प्रतिष्ठा से जुड़ा ये अनुष्ठान राम दरबार, परकोटे में बने 6 मंदिर और सप्त मंडपम के सात मंदिरों में होने जा रहा है. लेकिन, इससे पहले आज एकादशी के मौके मंदिर में प्रथम तल पर मौजूद राम दरबार में मूर्तियों की स्थापना कर दी गई है. राम दरबार की इन मूर्तियों का निर्माण मकराना के सफेद संगमरमर से किया गया है. इसमें भगवान श्रीराम और माता सीता सिंहासन पर विराजमान हैं. भरत और हनुमान जी श्रीराम के चरणों के पास बैठे हैं. जबकि लक्ष्मण और शत्रुघ्न भगवान राम के पीछे खड़े होकर चंवर डोलाकर उनकी सेवा करते नजर आ रहे हैं.